फसल सिफारिशें
खरीफ फसल - ज्वार
आई. पी. एम
एकीकृत कीट प्रंबधन
- मानसून प्रारंभ होते ही शीघ्र बुवाई करें ।
- कीट प्रकोप कम करने हेतु अनुशंसित फसल चक्र अपनाए ।
- ट्ाइकोडर्मा हारजियानम 4 कि.ग्रा. प्रति किग्रा. बीज की दर से बीजोपचार करें ।
- फसल अवशेष को नष्ट करें एवं ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई करें ।
- हानिकारक कीटों की विभिन्न अवस्थाओं को प्रारंभ में ही हाथों से एकत्रित कर नष्ट करें ।
- उर्वरकों को संतुलित मात्रा में उपयोग कर फसल की कीटों के प्रति संवेदनशीलता को कम किया जा सकता हैं ।
- फेरोमोन प्रपंच या प्रकाश प्रपंच (125 वाट मरक्यूरी वेपर बल्ब युक्त का बेधक कीट के वयस्कों की संख्या एवं सक्रीयता के आंकलन हेतु उपयोग करें ।
- फसल से आशानुरूप उत्पादन हेतु बीज दर बढाकर उपयोग करें एवं बाद में ग्रसित पौधों की आवश्यकतानुसार छटाई करें ।
- हानिकारक कीटों की विभिन्न अवस्थाओं को प्रारंभ में ही हाथों से एकत्रित कर नष्ट करें ।
एकीकृत रोग प्रंबधन
- खेत की अच्छी तरह साफ सफाई करें।
- फसल चक्र अपनाए।
- पौधों के विकास के लिए मिट्टी में नमी रहना चाहिए।
- उर्वरकों को संतुलित मात्रा में उपयोग कर फसल की कीटों के प्रति संवेदनशीलता को कम किया जा सकता हैं ।
- पूर्व फसल के अवशेष, खरपतवार एवं कीट के अन्य पोषक पौधों को उखाड कर नष्ट कर दें ।
- अत्याधिक सिंचाई नहीं करना चाहिए।
- पानी का जमाव फसल की किसी अवस्था में न होने दें।
एकीकृत पक्षी प्रंबधन
- फसल की रोपाई जल्दी करें।
- पक्षियों के घोसलों को खेत एवं आसपास से नष्ट करें।
- पक्षियों को डराने के लिए पुतले खेत में बनाकर रखें।
- पटाखें फोड़ें।
- सूरजमुखी की खेती करें