कीट - एथीगोना सिप्पलेक्स
प्रचलित नाम - शूट फ्लाई
क्षति
- कल्ले बनने और नई पौधे आने के समय अधिक क्षति होती है।
- भूट्टे आने की अवस्था में अत्याधिक क्षति होती है और उपज में कमी होती है।
आई.पी. एम
- जल्दी बोनी करने से कीट के आक्रमण से बचा सकते है।
- अच्छी तरह सड़ी हुई खाद और फास्फोरस युक्त उर्वरकों के उपयोग से कीट का प्रकोप कम किया जाता है।
नियंत्रण
- क्लोरीपाइरीफॉस 12 मि.ली/कि.ग्रा बीज की दर से बीजउपचार करें।
|
 |